भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने गांव बाहरी में भाजपा की नीतियों का प्रचार किया। उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया। यह अभियान हरियाणा में 28 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा पार्टी से जुडने का आहवान किया। योगेंद्र राणा ने कहा कि मनोहर सरकार हर वर्ग की सरकार है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के कर्मचारियों को पहली अगस्त से सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ा आवास भत्ता (एचआरए) देने की घोषणा की है। इसके साथ ही 23 साल बाद फिर से सभी कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया (मृतकों के आश्रितों को नौकरी) का लाभ देने का ऐलान किया। प्रदेश के साढ़े तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार बढ़ा हुआ एचआरए मिलेगा।
योगेंद्र राणा ने बताया कि इससे हर साल सरकारी खजाने पर 1900 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एक्सग्रेसिया पॉलिसी के तहत आश्रितों को तृतीय या चतुर्थ श्रेणी की नौकरी योग्यता अनुसार दी जाएगी। इसके लिए शर्त रहेगी कि मृतक कर्मचारी को नौकरी करते हुए पांच वर्ष पूरे हो गए हों। योगेंद्र राणा ने बताया कि कर्मचारियों को अस्पताल में दाखिल होने पर हर बीमारी में कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ मिलेगा।
यह सब भाजपा की नीतियों का कमाल है। जिससे हर वर्ग खुशहाल है। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने के लिए वोट देने की अपील की। इस मौके पर राममेहर, जयभगवान, मक्की, कृष्ण, अमित, राकेश, पप्पू, सतबीर आदि मौजूद थे।