4 अगस्त को सिरसा में हरियाणा सरकार द्वारा गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पूर्व की तैयारियां जोरों पर,सिरसा में मनाया जाएगा प्रदेश स्तरीय प्रकाश पर्व ,जिसको लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओ को निमंत्रण देने पहुंचे। राज्यमंत्री कर्ण देव कम्बोज असंध से विधायक सरदार बक्शीस सिंह के साथ नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीर पंथी भी रहे मौजूद।
हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा में 4 अगस्त को गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया जायेगा ,जिसको आज करनाल में पार्टी कार्यकर्ताओ को निमंत्रण देने के लिए राजमंत्री कर्ण देव कम्बोज अंसध के विधायक बक्शीस सिंह के साथ नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीर पंथी मौजूद रहे ।
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में गुरु नानक देव जी के निमंत्रण समारोह कार्यक्रम में की शिरकत, कर्ण देव ने कहा गुरु नानक देव जी ने सच्चाई और अच्छाई का पाठ पढ़ाया और वह सभी लोगो के गुरु और हमारी सरकार सभी गुरुओं का सम्मान करती है इसी को लेकर सिरसा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन की जा रहा ताकि सभी लोग गुरु नानक देव जी के दिखाए हुए रास्ते पर चले।
वहीं कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के घर दूसरे दिन भी हुई इनकम टैक्स की रेड पर बोलते हुए राजयमंत्री कर्ण देव कम्बोज ने कहा इनकम टैक्स को जो भी गुप्त सूचना मिलती वह उसपर काम करती है, अगर उन्होंने कुछ गलत नही किया तो सब साफ होगा हम इस तरह के बदले की राजनीति नही करते अगर वो साफ है तो न डरे।
वही राज्यमंत्री कर्ण देव कम्बोज ने कहा आज विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। इस बार बीजेपी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी ,हरियाणा रोडवेज में हुए किलोमीटर स्कीम घोटाले पर बोलते हुए कर्ण देव कम्बोज ने कहा जैसे ही हमारी सरकार को रोडवेज में हुए किलोमीटर स्किम में कोई गड़बड़ है तुरंत मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए जो भी दोषी होगा उस पर कारवाही होगी।