April 23, 2024

करनाल – एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज करनाल पहुंचे जहाँ पहुँचने पर फ्रंट सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया l शांडिल्य ने आज घरौंडा निवासी परमजीत शर्मा को आज करनाल का एटीएफआई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया और उन्हें करनाल में आतंकवाद की खिलाफ संगठन खड़ा करने की जिम्मेवारी सौंपी l

वीरेश शांडिल्य ने कहा ने वाले समय मे फ्रंट में सिर्फ देशभक्तों को जगह दी जाएगी व जो सक्रिय होकर फ्रंट के लिए कार्य करेगा उसे ही जिम्मेवारी दी जाएगी l नियुक्ति पत्र जेब मे डालने वालों को फ्रंट में अब कोई स्थान नही मिलेगा जो लोग आतंकवाद मुक्त भारत चाहते हैं जो लोग देश को मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनता देखना चाहते हैं और आतंकवाद के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने व उन्हें सीधी चुनोती देंगे उनको फ्रंट में स्थान मिलेगा क्योंकि फ्रंट गैर राजनितिक संगठन है इसमें किसी राजनीति करने वाले व्यक्ति को कोई स्थान नही होगा और वही उन्होंने कहा स्वार्थ से जुड़ने वालों को भी फ्रंट में जगह नहीं दी जायेगी l

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध लगाने पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार का आभार जताया व कहा कि जल्द ही फ्रंट के हजारों सदस्य मोदी को सरदार पटेल अवार्ड से सम्मानित करेंगे । वही वीरेश शांडिल्य ने कहा प्रतिबंध लगाने के बाद सिख फ़ॉर जस्टिस के माध्यम से खलिस्तान रेफरेंडम 2020 की मुहिम छेड़ रहे गुरपतवंत सिंह पन्नू व भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी परमजीत सिंह पम्मा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर उन्हें गिरफ्तार करवाने के लिए भी विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को मिलकर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख्त उन्हें ज्ञापन देगा ।

वीरेश शांडिल्य ने जम्मू-कश्मीर की आवाम को धारा 370 खत्म होने से क्या-क्या फायदे होंगे इस बारे एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया कश्मीरी आवाम को इस बारे जागरूक करेगा l एटीएफआई प्रमुख शांडिल्य ने कहा जम्मू एवं कश्मीर के तमाम जिलों में जागरूकता कैंप लगाकर जहाँ फ्रंट सदस्य कश्मीरी आवाम को धारा 370 खत्म होने के फायदे बतायेगा वही कश्मीरी युवाओं को भी आतंकवाद के खिलाफ जागरूक करेगा और एटीएफआई जल्द 2002 की तरह दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकलेगा व आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन तैयार करेगा l

वीरेश शांडिल्य ने कहा केंद्र सरकार खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला के साहित्य व सामग्री बिकने पर भी रोक लगाए ताकि देश की एकता और अखंडता बनी रहे । उन्होंने कहा ऐसी सामग्री से देश के युवा भृमित होते है जी देश के लिए अच्छे संकेत नही है ।

शांडिल्य ने कहा इससे पहले भी उन्होंने 2010 में पंजाब में भिंडरावाला के साहित्य बिकने पर प्रतिबंध लगवाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिसपर मुख्य न्यायधीश ने पंजाब के डीजीपी को प्रतिबन्ध के आदेश दिए थे । उन्होंने कहा इसबारे वह केंद्र सरकार को पत्र भेज चुके है और अगर सामग्री बिकनी बन्द न हुई तो वह अदालत का दरवाजा पुनः खटखटाएंगे ।

इस मौके पर ब्रह्मपाल शर्मा,हरिंद्र शांडिल्य,नीरज खोखर,कमल सिंह,प्रमोद शांडिल्य,मनीष चौधरी,जसबीर सिंह,गुरु चरण सिंह,राजेश जट्टू,सुरेश जट्टू,अश्वनी भारद्वाज,सुभाष शर्मा,संजय शर्मा,रवि कुमार,अनिल शर्मा,ब्लीन्द्र शर्मा,हरबीर शांडिल्य,सुरेन्द्र शांडिल्य,राजू खान,संजय शर्मा,सुनील शांडिल्य,शिव रंजन,अक्षय शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,कमल शर्मा,संजय बैरसाल समेत कई फ्रंट सदस्या मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.