करनाल। गांव रायसन में आयोजित डे नाईट कबड्डी टूर्नामेंट में 45 टीमों ने अपना दमखम दिखाया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बतौर मु य अतिथि पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया और उनसे परिचित हुए। शनिवार को निगदू के गांव रायसन में शिव मंदिर निर्माण को लेकर डे-नाईट कबड्डी खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बतौर मु य अतिथि की। ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया।
विधायक कबीरपंथी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और खिलाडिय़ों के हित में योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। खेलों से वे अपने शहर के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। विधायक ने नशे से दूर रहने की भी अपील की। विधायक ने कहा कि आज पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है।
अधिक से अधिक सं या में पौधे लगाएं और उन्हें रोपित करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लें। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर पृथ्वीराज चौहान भवन के लिए सरपंच से रेजूलेशन मांगा और कहा कि इसके निर्माण के लिए जल्द ग्रांट देने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने विधायक के स मुख रायसन से कोल की सड़क बनवाने की मांग रखी, जिसपर विधायक ने कहा कि जल्द ही यह सड़क बनवाई जाएगी।
विधायक ने कहा कि हल्के के किसी भी क्षेत्र में विकास की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर ईशम सिंह, न बरदार लाभ सिंह, पाली राम, नाथी राम, श्याम सिंह, देवेंद्र राणा, रोमी राणा, महिंदर हुक्म सिंह सूबे सिंह व गांव के लोग मौजूद रहे।
गांव रायसन में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों से परिचित होते विधायक भगसानदास कबीरपंथी। संबोधित करते विधायक भगवानदास कबीरपंथी। कबड्डी में दमखम दिखाते प्रतिभागी। विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।