करनाल। जननायक जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक रामबाग में प्रधान नरेंद्र सांगवान की अध्यक्षता में हुई। सभी प्रकोष्ठों के साथ-साथ व युवा, छात्र व महिला विंग से कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंचे। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई को करनाल में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधान नरेंद्र सांगवान ने कहा कि कार्यकर्ता सुबह 10 बजे जाट भवन में इक्टठा होंगे।
सरकार की पोल खोलने के लिए जिला सचिवालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जनता को ठगने वाली हैं। विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया गया है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा विफल रहा है और इसके विपरीत बेटियां घरों में भी सुरक्षित नहीं रही। सीएम सिटी में क्राइम का बोलबाला है। आपराधी बैखौफ घूम रहे हैं।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता यशकरण राणा ने कहा कि जनता की आवाज को उठाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। कुंभकर्णी नींद सो रही सरकार को जजपा के कार्यकर्ता जगाएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सांगवान, प्रदेश महासचिव प्रेम शाहपुर, पंचायती सैल के प्र ाारी जगरुप संधू, जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, अल्पसं यक प्रकोष्ठ के जिला प्रधान हजूर सिंह चकदा, एससी सैल के जिला प्रधान भीम सिंह जलाला, किसान सैल से हरि सिंह संधू, युवा जिला प्रधान भीम सिंह मंडाण, इनसो जिला प्रधान राहुल तोमर, महिला जिला प्रधान रीटा शर्मा, अमन शर्मा, हलका असंध प्रधान धर्मबीर पाढ़ा, प्रचार सचिव रामा मदान, हाकम सिंह, सतीश मंजुरा, सुनहरा बाल्मीकि, एससी सैल के नीलोखेड़ी हलका प्रधान कंवरपाल वाल्मीकि, एससी सैल के प्रदेश सचिव राम कंवर, राजेश बस्तली, माई लाल कश्यप, राजबीर कलसोरा व संदीप पाढ़ा मौजूद रहे।