करनाल/दीपाली धीमान : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा करप्शन फ्री इंडिया कॉन्क्लेव एवं नेशन प्राइड अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की महान शख्सियतों ने शिरकत की।
इस अवसर पर सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट फिल्म प्रोड्यूसर डा. वर्गीसे मूलन, फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर एवं अली खान रहे। अति विशिष्ट अतिथि भावना अनेजा, डॉ रंजोध सिंह, सुमन सूद, सिमी सूद, विक्रम हालदर, अजीत राही, पवन शर्मा, सुरिंदर कुमार सहगल, डॉ पूजा प्रभाकर, गौरव गाबा, विशाल काठ, मुनीश जैन, संजय चावला, पायल मित्तल, सतीश मल्होत्रा, पवन कंसल, सतनारायण गर्ग रहे।
इस अवसर पर भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों जिनमें डॉ बलविंदर सिंह, रविन्द्र कुमार,महानंदा कुमार, शाजी जोन, रेव रॉय मौसा मथाई, एडवोकेट सुरेन्द्र राणा, सजीरा बेगम, सुमित पूजाना, हरीश वधावन, विशाखा मित्तल, सज्जाद अली खान, डॉ धनबीर सिंह, अजय चौहान, अमित भाटिया, बसीर अहमद दीदार, अतुल निगम, सिमरजीत कौर,मंजू चावला, वीरेंद्र गुप्ता, दीक्षित जैन, मुकेश जैन, विशपाल, अश्वनी मेहता,विजय कुमार सैनी, सुखबीर मलिक, कमल गोयल, रणजीत गिल, रवि, सुखमींद्र कौर, सतीश कुमार, रवि बंसल, मुकेश शर्मा, आनंद गुप्ता, संजीव कुमार बंसल, उदयवीर पूनिया, डॉ हरिवंश मल्होत्रा, सुरिंदर मोहन गाबा, मघर दास, राकेश कौल, मोहम्मद अरशद, योगिंद्र सिंह कौशिक को प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।