November 22, 2024

करनाल। आईस स्केटिंग स्पीड की स्टेट चैम्पियनशीप 22 जुलाई से 25 जुलाई तक गुरुग्राम के अंबियंस मॉल स्थित आईस्केट रिंग में होगी। जिसमें छह अलग-अलग आयु वर्गों में प्रदेश के कुल 60 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिनमें से करनाल के 10 खिलाडिय़ों को भाग लेने के अवसर मिलेगा। यह फैसला हरियाणा आईस स्केटिंग की प्रदेश स्तरीय स्टेट जनरल बॉडी मिटिंग में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान व महासचिव नरेश सेलपाड़ ने संयुक्त रुप से की।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष चेतना मान ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशीप के लिए खिलाड़ी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले जिला स्तर पर करनाल की टीम का गठन कर लिया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही इस स्टेट चैम्पियनशीप के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जानबुझ कर लापरवाही बरतने वाले व संगठन पर बोझ बनने वाले पदाधिकारियों एसोसिएशन व खेल ईवटों से बाहर कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिस भी पदाधिकारी के बच्चे किसी भी चैम्पियनशीप में हिस्सा लेते हो, उन्हें किसी भी प्रकार की जज कमेटी में शामिल नहीं किया जाएगा। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष श्री लोहान ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक कारणों से किसी भी प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में विभिन्न खेल संघ व सरकार से मिलकर खेल का स्तर सुधारने व सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आईस स्केटिंग के साथ-साथ साधारण स्केटिंग के खिलाडिय़ों को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। जिससे कि इस खेल का तेजी से विस्तार हो सके।

उन्होंने बताया कि चयनित खिलाडिय़ों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे कि प्रदेश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सके। इस बैठक में चेतना मान उपाध्यक्ष हरियाणा, सुनील बड़ोवाल सचिव, जितेन्द्र हुड्डा सचिव, शमशेर सैनी सचिव, कोषाध्यक्ष बेबी सोनी, नवदीप सिंह महासचिव गु्ररुग्राम, यसेष यादव गु्ररुग्राम, रोहतक के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह फोगाट, कर्ण सिंह चहल अध्यक्ष सोनीपत, सुमन सचिव सोनीपत, सर्वप्रीय जठलाना अध्यक्ष यमुनानगर, स्केटिंग इण्डिया के महासचिव अजय सोनी, राजीव पंवार अध्यक्ष फरीदाबाद, सोनू सहरावत सचिव फरीदाबाद, ईश्वर वर्मा गु्ररुग्राम सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, महासचिव व कोच मौजूद रहे।

कौन-कौन से होंगे आयु वर्ग:-
महासचिव के अनुसार स्पीड स्केटिंग इस स्टेट चैम्पियनशीप में अंडर-10, 13, 15,17, 19 व 19 वर्ष से अधिक आयु में लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले होंगे। लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले अलग-अलग एक ही समय पर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.