करनाल/दीपाली धीमान : सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को जिला परिषद कॉन्फ्रेंस में कार्यालय में प्रशासन गांव की और अभियान के रूप में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रिटायर्ड आई ए एस बलबीर मालिक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। सहायक निदेशक जिला परिषद ने पुष्प भेंट करके अतिथि महोदय का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 19 दिसंबर से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है । इस अभियान में जिला प्रशासन सक्रिय भागीदारी कर रहा है। इस अभियान में ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए लोगों को जोड़ा जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में सभी विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वेलफेयर, कृषि, विकास एवं पंचायत विभाग से आए वक्ताओं ने अपने विभाग से सम्बन्धित जन कल्याण के लिए चल रही योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सहायक निदेशक शीशपाल शर्मा जिला परिषद ने लाभार्थियों के साथ मुख्य अतिथि का संवाद करवाया। उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती रोजी ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथि का धन्यवाद करके कार्यशाला का समापन किया।