करनाल। मेरा मिशन स्वस्थ करनाल की मुहिम को जोर शोर से जारी रखते हुए करनाल को स्वस्थ करने का जो बीड़ा दिनेश गुलाटी ने उठाया है उस के तहत जून माह को योग माह के रूप में मनाते हुए विभिन्न योग कक्षाएं फव्वारा पार्क सेक्टर 12, श्री कृष्ण मंदिर सेक्टर 14, एलआईसी तथा श्री कृष्ण कृपा धाम और अटल पार्क में सुचारू रूप से चल रही है।
मु य शिक्षक दिनेश गुलाटी का कहना है कि योग को केवल एक दिन तक सीमित न रखे अपितु इसे जीवन में अपनाने का प्रयास करें। आज के इस व्यस्त जीवन में तो योग की महत्ता और भी महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखना हमारा लक्ष्य होना चाहिए और इसकी प्राप्ति के लिए लोग विभिन्न तरीके अपनाते है पर योग इन सबसे बेहतर है,
क्योंकि योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास का साधन है।
दीघार्यु व सुखी जीवन का आधार ही योग है। इस मिशन के अंतर्गत लगाए गए शिविर में लोगों का उत्साह देखते ही बना। सैंकड़ों लोगों ने योग की विधाओं का ज्ञान लिया। इससे पहले दिनेश गुलाटी ने फव्वारा पार्क में साधकों को प्राणायाम का अ यास करवाया और नवीन संदूजा ने विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम तथा आसन करवाए।
अन्य कक्षाओं में जितेंद्र गुप्ता,बरखा जिंदल, शिवानी कांबोज एवं राधिका भाटिया ने योग का सत्र लिया। इस अवसर पर नीलम बठला, निधि गुप्ता, वीना धीर, वीना सेठ, नवीन जिंदल, एसपी शर्मा, अजय सरदाना व राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।