करनाल के हल्का असंध की फफड़ाना शुगर मिल की राख में झुलसे 10 वर्षीय नितिन ने पीजीआइ रोहतक में दम तोड़ दिया ! नितिन चौथी कक्षा में गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता था !
बता दें कि 20 जून को नितिन मवेशियों को पानी पिलाने रजवाहे पर लेकर गया था। जब भैंस दूसरे किनारे पर गई तो नितिन उन्हें रोकने चला गया। सड़क किनारे पड़ी शुगर मिल की राख में धंस गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया था। गंभीर हालत में असंध के सामान्य अस्पताल ले जाया गया। वहां से रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया था। एक सप्ताह के बाद नितिन ने दम तोड़ दिया। नितिन के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो रही थी।
शुगर मिल अधिकारियों की लापरवाही ने छीना मेरा लाल : पिता
मृतक नितिन के पिता सुभाष ने कहा कि शुगर मिल के लापरवाह अधिकारियों की वजह से उसके बेटे नितिन की मौत हुई है। मिल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले को लेकर शिकायत दी गई थी, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि पुलिस को तुरंत मिल के एमडी, चीफ इंजीनियर, ठेकेदार सबके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए था। पुलिस और मिल के अधिकारी सभी आपस मे मिले हुए है। इसलिए कार्रवाई नही हुई।