करनाल पुलिस की एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह को एक वाहन चोर के संबंध में गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर उन्होंनें अपनी टीम के साथ संबंधीत स्थान सालवन चैंक घरौंडा पर पहुंचकर नाकाबंदी की।
पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों की चैकिंग शुरू की गई, तभी कुछ देर बाद ही आरोपी….. मोनू पुत्र बलजीत सिंह वासी वार्ड नं0-11 वाल्मिकी मौहल्ला घरौंडा को चोरी के ‘अषोका लियलैंड’ ‘दोस्त’ छोटा हाथीनुमा गाड़ी के साथ गिरफतार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने एक एक्टीवा चोरी की वारदात के संबंध में भी खुलासा किया, जो पुलिस ने आरोपी की निषानदेही पर बरामद की।
आरोपी द्वारा ये दोनों वाहन थाना घरौंडा के इलाके से ही चोरी किए गए थे। आरोपी से बरामद उपरोक्त वाहनों के संबंध में पहले से ही संबंधीत थानों में षिकायतकर्ताओं की षिकायत पर चोरी की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जहां से अदालत के आदेष अनुसार उसे जिला जेल करनाल भेज दिया गया।