पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज योगेन्द्र सिंह नेहरा भा.पु.से. के आदेषानुसार कैथल रोड़ स्थित नई पुलिस लाईन करनाल में उप-पुलिस अधीक्षक करनाल राजीव कुमार की अध्यक्षता में करनाल रेंज के अनुसंधान अधिकारीयों को कानूनों, अनुसंधान के दौरान पालना की जाने वाली प्रक्रियाओं तथा अनुसंधान के दौरान सामने आने वाली खामियों के बारे अवगत करवाया गया।
इस दो दिवसीय कार्यषाला में आर्थिक अपराध जैसे….. धारा 406, 420, 467, 468, 471 भा.द.स. इत्यादी के विषय में गहनता से बताया गया।
राजीव कुमार ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रायः देखने में आया है कि अनुसंधान की प्रक्रिया में कई बार छोटी-छोटी खामिया रह जाती हैं। जिनके कारण अपराधीयों को अपराध से जोड़ना मुष्किल हो जाता है और वे अपने अपराध की सजा न पाकर बच निकलने में कामयाब हो जाते हैं।
इस अनुसंधान की प्रक्रिया को बेहतर बनाकर, अपराधीयों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए आई.जी.पी. करनाल रेंज योगेन्द्र सिंह नेहरा भा.पु.से. के आदेष पर इस दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया है।
जिसमें जिला करनाल, जिला पानीपत और जिला कैथल के अनुसंधान अधिकारीयों ने भाग लिया।