भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने कहा कि मनोहर सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को बडी राहत दी है। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए घर में कोई सदस्य सरकारी नौकरी पर तो नहीं इसके लिए फाॅर्म के साथ कार्यकारी मजिस्टृट से सत्यापित काॅपी सलंग्न करनी पडती थी। जिस कारण आवेदन करने वालों का काफी समय बर्बाद होता था।
वे गांव सालवन में कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। योगेंद्र राणा ने बताया कि मनोहर सरकार ने नये नियम बनाकर आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। जिसके अनुसार सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवा अब खुद काॅपी सत्यापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि छा़त्र अपना पूरा समय परीक्षा की तैयारी में लगाएं।
उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार का ध्येय है कि छात्रों का कीमती समय बेकार की औपचारिकताओं में बर्बाद न हो। योगेंद्र राणा ने कहा कि आने वाली 24 जून को मनोहर सरकार प्रदेश के राष्टृीय व अंतरराष्टृीय स्तर के 3 हजार खिलाडियों को 90 करोड के इनाम देकर उनका सम्मान करेगी। सम्मान समारोह पंचकूला में आयोजित किया जाएगा।
जिला महामंत्री राणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि रेल मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रियों के लिए स्पेशल टृेन चलाने का फैसला लिया है। यह टृेन सप्ताह में दो बार आनंद विहार, दिल्ली से उधमपुर के बीच चलेगी। उन्होंने बताया कि टृन की शुरूआत 01 जुलाई 2019 से होगी। टृेन के चलने से अमरनाथ जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को फायदा होगा। योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में किए विकास के दम पर आने वाले विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने लोगों से फिर एक बार मनोहर सरकार लाने की अपील की। इस मौके पर राजेश राणा पहलवान, राकेश, रामभूल, जयपाल, रिन्कू, मोनू, सोमपाल, जितेन्द्र, रोहताष, धर्मपाल, विजय, राजू आदि मौजूद रहे।