करनाल: हरियाणा के करनाल में भी पहुंची मुजफ्फरपुर बिहार के चमकी बीमारी की दहशत ,सोसल मिडिया पर वायरल संदेश लीची फल खाने से चमकी बिमारी का खतरा,लोगो ने लीची को खाना किया कम, रेहड़ी दुकानदारों की लीची बिकनी हुई कम ,लेकिन वही जिला स्वास्थय अधिकारी ने कहा डरने की कोई बात नहीं किसी भी हालात से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयार , फीवर उल्टी दस्त बताये चमकी के लक्षण, लीची फल खाने से चमकी बीमारी को बताया खाली अफवा,कहा अफवाओं का दौर जारी
बिहार में चमकी बुखार से हुई वा 150 की मौत की दहसत से पूरा देश सदमे में हैं, वही सोसल मिडिया पर लीची फल खाने से फैली बिमारी में लीची खाने से लोगो को मना किया जा रहा हैं, जिस से लीची खाने वाले अब लीची से दूरी बना रहे है, और लोग अब लीची खाने में परहेज कर रहे हैं क्यों क्यों लीची से चमकी बिमारी हो सकती है
वही जब इस बारे लोगो से बात की गई तो चन्द्र लाल प्रोफ़ेसर ने बताया की उनको भी यह मेसिज मिला हैं, की लीची से चमकी फ़ैल रहा हैं ,जिस से उन्हों ने भी लीची खानी छोड़ दी और उनके बच्चों ने भी लीची खरीदकर लाने से मना कर दिया है ,अगर डाक्टरों ने इसको अफवाह बताया और कोई खतरा नहीं तो अब लीची जरूर खायेंगे,
सीएम् ओ करनाल रमेश कुमार से जब इस बारे बात की गई तो उन्हों ने बताया की चमकी बिमारी से निपटने के पुरे इंतजाम हैं, फ़िलहाल अभी तक करनाल या हरियाणा में यह बिमारी नहीं आई हैं ,जो भी लोग बिहार से आये हैं या किसी को बुखार की शिकायत हैं वह अस्पताल में इलाज के लिए चैकअप करवा सकता हैं सभी तयारी की गई हैं ,वही सोसल मिडिया पर लीची फल खाने से फैली बिमारी को बताया अफवा ,कहा डरने की कोई बात नहीं