चंडीगढ़ में विकास कार्य को लेकर मंत्री कविता जैन ने सभी जिलों के मेयर के साथ बैैठक की ! इस मौके पर मेयरों ने अपना और पार्षदों का वेतन बढ़ाने की मांग कर डाली ! बैठक में वेतन वृद्धि का मुद्दा छा गया, मेयरों ने मांग रखी है कि उनका वेतन 1.5 लाख रुपये और पार्षदों का वेतन 50 हजार रुपये की मांग कर डाली !
इतना ही नहीं नगर निगम कमिश्नर की तरह एसीआर पावर की मांग की गई ! आर्थिक संकट से जूझ रहे नगर निगम के लिए मेयर ने एक सुर में फंडिंग की भी मांग इस मौके पर रखी !
चंडीगढ़ में बुधवार को हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन के साथ पानीपत मेयर अवनीत कौर, करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता, हिसार से गौतम सरदाना व यमुनानगर से मदन मोहन चौहान मेयर की बैठक हुई है ! इसमें उन्होंने शहर के विकास के लिए मेयर को सांसद की तर्ज पर सालाना पांच करोड़ रुपये ग्रांट दी जाने की मांग रखी !
इसके साथ ही एसीआर पावर की मांग भी कर डाली ! लगे हाथ अपने और पार्षदों का वेतन बढ़ाने की मांग भी रखी ! मेयरों ने अपने साथ ही पार्षदों के लिए भी फंडिंग की मांग की है ! नगर निगमों में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे के चर्चा की गई और कार्रवाई की मांग की गई ! मंत्री कविता जैन ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सीएम के सामने रखकर पूरा कराया जाएगा !
बोलीं मंत्री : हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने बताया कि मेयरों ने वेतन वृद्धि की मांग की है ,इस पर विचार किया जाएगा !