हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक के रूप में राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक के रूप में राजस्थान का प्रभारी नियुक्त करने पर कांग्रेस प्रमुख राहूल गांधी, किसान कांग्रेस के चेयरमैन नाना पटोले, उप-चेयरमैन सुरेंद्र सोलंकी, राज्यभा सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी दिग्गज नेताओं का आभार प्रकट किया है।
वरिष्ठ नेता ललित बुटाना को नियुक्ति पत्र दिल्ली स्थित आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में किसान कांग्रेस के चेयरमैन नाना भाई पटोले व प्रदेश प्रभारी प्रीतपाल सिंह ने सौंपा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक के राजस्थान का प्रभारी ललित बुटााना ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, वह उस पर खरा उतरेंगे, तथा किसानों की समस्याओं को जानकर उच्च नेतृत्व को अवगत करवाया जाऐगा, ताकि किसानों के हक में नीतियां बन सकें। क्योंकि मौजूदा सरकार किसानों के साथ बेंइसाफी कर रही है।
इसलिए किसानों की हालत में कोई सुधार नही है।, किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। प्रभारी ललित बुटाना को सुल्तान सोलहो, एडवोकेट सुकरमपाल, बलवान दादुपुर, रामदिया फतुपुर, कुलदीप किरमच, संदीप अमीन, बलबीर समेत कई कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्ताओं ने ललित बुटाना को बधाई दी।