December 23, 2024
yogendra-rana-meeting-1

असंध, करनाल: भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने कहा कि मनोहर सरकार 36 बिरादरी की सरकार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान विकास किया। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार बिना भेदभाव के कार्य किए।

योगेंद्र राणा ने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में दूसरी पार्टियों के विधायक हैं, वहां भी दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले समान ग्रांट दी गई। जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। वे गांव कुरलन में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में हर 60 किलोमीटर के दायरे में टृामा सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।

ताकि सडक दुर्घटना होने पर पीडित को तत्काल इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि इन टृामा सेंटरों में गुणवत्तापूर्ण सभी उपकरण स्थापति किए जाएंगे। जिससे इलाज करने में कोई परेशानी न आए। योंगेंद्र राणा ने ग्रामीणों को बताया कि स्थापित किए जाने वाले टृामा सेंटरों में जरूरत अनुसार चिकित्सकों व स्टाफ की भर्ती की जाएगी। मनोहर सरकार का उदेदश्य प्रदेश को सुदृढ स समृद्ध बनाना है। जिसके लिए वे कई बडी परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी में है।

मनोहर सरकार का लक्ष्य प्रदेश में सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने दूसरी सरकारों के मुकाबले प्रदेश के युवाओं को नौकरी प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए 16 से 18 घंटे काम कर रहे है। उनकी मेहनत का नतीजा ही है कि देश का हर वर्ग खुशहाल है।

योगेंद्र राणा ने कहा कि इसी का परिणाम है कि लोकसभा चुनाव में देशवासियों ने भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि विकास के दम पर मनोहर सरकार ने आने वाले विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीटें लेने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाया है, वैसे ही विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर बडी जीत दिलाने में भूमिका निभाएं। इस मौके पर सतबीर, रणधीर, जिले सिंह, अंकित, बल्लूराम, मनोज, विकास, कमल, रामफल, हवा सिंह, कर्मबीर, महाबीर, रामपाल, हरि राम, बिनोद, संजय पाल, मोहित, हिसम सिंह आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.