करनाल 8 अगस्त, अखाड़ा बाबा सहजगिरी गऊ चिकित्सालय एवं गऊधाम करनाल का एक वर्ष पूरा होने पर पहला वार्षिक महोत्सव गत दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। जिसमें स्वामी ज्ञानांनद जी महाराज द्वारा ज्ञानवर्षा की गई। इस महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह व गौ सुरक्षा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।
इस गऊ चिकित्सालय का निर्माण एक वर्ष पहले हुआ था,जिसमें ओपीडी,एक्स रे रूम,ऑपरेशन थियेटर,लैबोरेट्री,एमरजेंसी वार्ड और एम्बुलेंस सभी की व्यवस्था की गई है। सभी गौ भक्तों से निवेदन है कि अगर आपको कहीं भी कोई घायल या गौवंश दिखाई दे तो तुरंत हेल्प लाईन नम्बर 8397900344, 8397900345 पर सूचना दें। इस चिकित्सालय में अब तक 250 गौ वंशों का सफल ईलाज हो चुका है।
गऊ चिकित्सालय एवं गऊधाम के प्रधान सतीश गुप्ता एवं कार्यकारिणी के सदस्य विपिन शर्मा,संजीव मित्रल,दीपक सैनी,विक्रम चौधरी,नितिन गोयल,ईश्वर गर्ग,विपिन बंसल,मुरारी लाल शर्मा पूरी लगन व मेहनत के साथ गौ सेवा कार्य में लगे हुए है।