Live – देखें – Congress Haar Meeting Or Ashok Tanwar – करनाल पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर , लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ की गई समीक्षा ,देखें क्या बोले तंवर Live – Share Video
प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा करनाल से कांग्रेस को सबसे बड़ी हार मिली है , इस लिए यही से बैठक की शुरवात की है , प्रदेश के पद अधिकारी बैठक में मौजुद है सभी से हार के कारणों का फीड बेक लिया जा रही है ,वही लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद भी कांग्रेस की गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही , आज की विशेष बैठक में हुड्डा खेमे के साथ कांग्रेस पार्टी की और से लोकसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतारे गए कुलदीप शर्मा भी दिखाई नहीं दिए , अशोक तंवर ने सोनिया गाँधी के संसदीय दल की नेता चुने जाने को लेकर बधाई दी !
करनाल की जाट धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी की और से विशेष बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवर ने शिरकत की ,बैठक में पहुँचे प्रदेश के पद अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार पर अशोक तवर ने कार्यकर्ताओ से फीड बेक लिया और उनके सुझाव लिए ,वही लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी कांग्रेस की गुटबाजी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही ,बैठक में जहां हुड्डा गुट के लोग दिखाई नहीं दिए वही कांग्रेस पार्टी की और से लोकसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतारे गए कुलदीप शर्मा भी दिखाई नहीं दिए , जिससे साफ तोर पर गुटबाजी देखने को मिली ,अशोक तवर ने सोनिया गाँधी के संसदीय दल की नेता चुने जाने को लेकर बधाई दी देते हुए कहा जल्द ही हालत बदलेंगे ,आने वाले विधानसभा में इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा ,वही पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में अभर्द टिप्पणी करने के सवाल पर बोलते हुए अशोक तवर ने कहा कोई भी नेता हो उसे मर्यादा में रहकर भाषा का प्रयोग करना चाहिए !