पुलिस महानिरीक्षक तथा यातायात एवं हाईवे (ह) डा. राजश्री सिंह ने करनाल के सडक़ सुरक्षा संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समर कैंप के माध्यम से सडक़ सुरक्षा की जानकारी दें और जिला स्तर पर की गई गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट भेजें। इन गतिविधियों की रिपोर्ट सडक़ सुरक्षा विषय पर प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका में प्रकाशित की जानी है।
वे शुक्रवार को माल रोड़ स्थित हाईव करनाल के कार्यालय में सडक़ सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्टूडैंट पुलिस कैडेट कोर के नये शैक्षणिक कोर्स को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गतिविधियों की एक विस्तृत रिपोर्ट को पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा। इस पत्रिका में विशेष रूप से ड्यूटी के दौरान दुर्घटना के शिकार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, यातायात ओमबीर सिंह, भा.पु.से. ने बताया कि स्टुडैन्ट पुलिस कैडेट कोर का प्रमाणपत्र ड्राईविंग लाईसैंस, पासपोर्ट, हथियार लाईसैंस, होमगार्ड भर्ती, प्राईवेट सिक्योरिटी एजैंसी, चरित्र प्रमाणपत्र व रोजगार कार्यालय ने नाम दर्ज करवाने जैसी सुविधाओं में मददगार होगा। इस अवसर पर जे.आर.कालड़ा, विपिन शर्मा, नि. गुरमीत सिंह, नि. सजय कुमार, प्रचार अधिकारी राजीव रजंन, प्रवाचक कर्मबीर, स्टैनो कुलबीर सिंह, स.उप.नि. प्रदीप व वजीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।