Live – देखें – CM City Bana Crime City – सीएम सिटी करनाल में रोजाना बढ़ता जा रहा क्राइम का ग्राफ ! रोजाना हो रही हत्या लूट ,डकैती ,चोरी की घटनाओं से दहशत में शहरवासी ,देखें खास रिपोर्ट – Share Video
पुलिस कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवालियां निशान उठना शुरू ,जनता की सुरक्षा राम भरोसे आये दिन जहाँ शहर में चोर घरो में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे है,वही दूसरी और बदमाश पुलिस को भी नहीं बक्श रहे , बदमाश पुलिस पर भी गोलिया चलाकर आसानी से पेशी पर आये मुजरिम को छुड़वाकर ले जाने में कामयाब हो रहे है !
करनाल में बढ़ता क्राइम ग्राफ जहाँ आये दिन चोर और बदमाशों का कहर जारी ,सेवा सुरक्षा का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस को भी बदमाश बना रहे अपना निशाना,बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद पुलिस पर भी गोली चलाने से नहीं लगता उन्हें डर ,पुराने उत्तर प्रदेश की रहा पर अब करनाल में बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ ,ताजा मामला कल बलड़ी बाइपास स्तिथ नए बस स्टैंड का है ,जहां यमुनानगर पुलिस सुनील नाम के हत्या आरोपी मुजरिम को करनाल कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी ,पेशी के बाद पुलिस मुजरिम को यमुनानगर वापिस बस से ले जाने के लिए जैसे ही बलड़ी बाइपास स्तिथ नए बस स्टेंड पर पहुँची तभी अचानक अज्ञात बाइक सवार बदमशों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे डालकर और गोलिया चलाकर पेशी पर आये बदमाश सुनील को आसानी से अपने साथ ले गए ,फ़िलहाल बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है और हमले पुलिस के दो कर्मचारी घायल है !
दूसरी और शहर में आये दिन चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है , कुछ दिनों पहले एक साथ 6 मोबाइल की दुकानों को अपना निशाना बनाया वही दूसरी और सेक्टर 9 के माकन में घर के नौकर ने अपने साथियो के साथ मिलकर चाकू की नोक पर लाखो की डकैती की वारदात को अंजाम दिया !
वही शहर में बड़ी क्राइम की घटनाओ पर डीएस पी राजीव कुमार ने कहा क्राइम की घटनाए कई तरह की होती है ,क्राइम करने वाले जब तक जेल में रहते है तब तक शांति रहती है जब ये लोग बाहर आते है तब ये क्राइम करते है, पिछले काफी समय में करनाल पुलिस ने काफी केस सोल किये है ,डी एस पी राजीव कुमार ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा गर्मियों की छुटियो में कोई भी घर से बाहर जाता है तो घर किसी के हवाले सौपकर जाये व् पुलिस को इसकी सुचना देकर जाये !