करनाल। योग शिक्षक दिनेश गुलाटी के मेरा मिशन स्वस्थ करनाल के अंतर्गत अटल पार्क में लगाए जा रहे योग शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचकर योग की बारीकियां सीख रहे हैं। बुधवार को शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर रेणु बाला गुप्ता ने शिरकत की। पार्षद मेघा भंडारी, पार्षद वीर विक्रम कुमार, समाज सेवी जय प्रकाश चौधरी और डॉ मनोज मित्तल सम्मानिये अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला ने कहा कि यदि हम जीवन में एक मिशन के साथ चलें तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती है और इस मिशन के द्वारा समाज में स्वास्थ्य के लिए योग के लिए एक जागृति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है, जिसमें स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी तनाव रहित और स्वस्थ रखा जा सकता है। दिनेश गुलाटी ने सभी का मिशन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि मीडिया इस समाज का आधार स्त भ होता है और वे ही इस योग की क्रांति को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकता है। शिविर में वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का भी संदेश सभी को पौधा वितरण के साथ दिया गया। इससे पहले योग सत्र की शुरूआत राजिंद्र पपनेजा ने वार्मअप के साथ करवाई। जितेंद्र गुप्ता व नवीन जिंदल ने आसनों का अ यास करवाया। मनोज मित्तल ने स्वस्थ रहने के लिए टिप्स दिए।
दिनेश गुलाटी ने प्राणायामों व सर्वाइकल से राहत के लिए व्यायाम करवाए। मनीषा चुघ को आज का विचार प्रतियोगिता में स मानित किया गया।