लोकसभा के आम चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है। करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया करीब 6 लाख 56 हजार 142 मतों से विजयी हुए हैं। संजय भाटिया को 9 लाख 11 हजार 594 मत मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कॉंग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 2 लाख 55 हजार 452 मत प्राप्त हुए।
यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज 67 हजार 183 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार अग्रवाल 22 हजार 84 मत प्राप्त करके चौथे स्थान पर रहे, जबकि इनैलो प्रत्याशी धर्मवीर पाढा 15 हजार 797 वोट प्राप्त करके पांचवे स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि आजाद प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को 6 हजार 291 वोट तथा नोटा को 5 हजार 463 वोट मिले। इसी प्रकार सामाजिक न्याय पार्टी के प्रत्याशी विक्की चनालिया 3 हजार 318, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के प्रत्याशी अंकुर को 2 हजार 789 मत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश कुमार को 2 हजार 340, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डैमोक्रेटिक) के प्रत्याशी किताब सिंह को 2 हजार 118 मत मिले हैं।
इसी प्रकार शिवसेना के प्रत्याशी दिनेश शर्मा को 1 हजार 731 वोट, जय जवान-जय किसान पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार को 1 हजार 243 वोट, आजाद प्रत्याशी जगदीश को 1 हजार 186 वोट, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के प्रत्याशी ईश्वर शर्मा को 808, राष्ट्रीय गरीब दल के प्रत्याशी तिलक राज को 774 मत, आदर्श जनता सेवा पार्टी के प्रत्याशी ईश्वर चंद सालवन को 551 मत प्राप्त हुए हैं।