गांव बलड़ी में जन नायक सेवा दल द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मोहसिन चौधरी ने मुख्यातिथि तथा जन नायक सेवा दल के प्रदेश प्रभारी मायाराम चंद्रभानपुर ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। कैंप में घरौंडा से पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने भी शिरकत की।
कैंप का आयोजन राम दयाल बलड़ी द्वारा करवाया गया। जिसमें सभी युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप में 81 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर मोहसिन चौधरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, क्योंकि रक्त दान कर हम किसी के जीवन को बचा सकते है। इसलिए हमें बढ़चढ़ कर रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए। मायाराम चंद्रभानपुर ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए हमेंं कम से कम वर्ष में 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
रक्तदान से एक ओर जहां हम दूसरे के जीवन को बचा सकते है, वहीं खुद को भी स्वस्थ्य रख सकते है। खून दान करने से हमारे शरीर में रक्त संचार सहीं रहता है, जिससे बीमारियां दूर रहती है। इस मौके पर रामदयाल बलड़ी ने कहा कि रक्तदान कैंप में गांव के युवाओं का बहुत अधिक सहयोग मिला और भविष्य में भी इस तरह के कार्यों पर जोर दिया जाएगा।
इस मौके पर अमनदीप सिंह चावला, मोहर सिंह, मेवा सिंह, रघुबीर बलड़ी, महेश शर्मा सेटिंग यूनियन प्रधान, विनोद, बहादुर सिंह मैहला , बावा बलड़ी, राजेंद्र, धर्मपाल, कृष्णा, पीटर, प्रेम सिंह शाहपुर, धर्मबीर पाढा, इंद्रजीत गोराया, सुमेर, यसकरण राणा, विक्रम राणा, रमन मैहला, परमदयाल कुंजपुरा, मोनू कारसा, हाकम सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।