November 23, 2024

File Photo

लोकसभा आम चुनाव के चलते शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद अब आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतगणना का कार्य निर्विघ्न रूप से करने के लिए भारत चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को एक वीडियो कॉन्फ्रैंस कर लोकसभा चुनाव से जुड़े रिटर्निंग अधिकारी व मतगणना कार्य में शामिल अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान सुविधा गिनती एवं परिणाम प्रचार एप अथवा पोर्टल पर भी प्रकाश डाला गया।

वीडियो कॉन्फ्रैंस में भारत चुनाव आयोग के प्रतिनिधि अधिकारी डॉ. कुशल पाठक ने बताया कि सभी आर.ओ. मतगणना को लेकर समय से अपनी तैयारी पूरी कर लें। इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर में पर्याप्त एवं सुरक्षित हॉल, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर तथा स्टेशनरी की उपलब्धता रखें, अनावश्यक या फालतू के आई.टी. सिस्टम से बचें। सर्विस प्रोवाईडर कम्पनी की ओर से नेटवर्किंग की अभेद्य व्यवस्था हो।

सिस्टम में बैकअप बना रहे, ताकि बिजली चले जाने की सूरत में भी यह कार्यरत रहे, इसके लिए डीआईओ को जिम्मेदारी सौंपें। उनके साथ प्रशिक्षित व कुशल ज्ञान रखने वाले ऑपरेटर की टीम होनी चाहिए, क्योंकि आयोग के निर्देशानुसार राउण्ड वाईज़ परिणाम का डाटा आयोग की साईट पर अपलोड किया जाना अनिवार्य रहेगा।

उन्होंने बताया कि मतगणना तिथि से दो दिन पहले यानि 21 मई को सभी आर.ओ. अपनी उपस्थिति में मतगणना केन्द्रों पर प्रात: 8 बजे से लेकर बाद दोपहर 1 बजे तक मतगणना का ड्राई-रन कर लें, ताकि 23 मई के दिन किसी प्रकार के व्यावधान की गुंजाईश ना रहे। मतगणना के दिन राउण्ड अनुसार डाटा फीड करने के उपरांत परिणाम प्रदर्शित करते रहें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के अनुसार मतगणना को लेकर तैयारियां जारी हैं। मतगणना 23 मई को शहर के एस.डी. शिक्षण संस्था में सम्पन्न की जाएगी, जो प्रात: 8 बजे शुरू होगी। इसकी सूचना चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्रेषित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट पेपरों की मतगणना 9 टेबलों पर होगी, इसके लिए दो अतिरिक्त ए.आर.ओ. लगाए गए हैं, इनमें एसडीएम घरौंडा गौरव कुमार और डीडीपीओ गगनदीप सिंह शामिल हैं। इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी।

विडियो कॉन्फ्रैंस में सभी एआरओ, जिनमें अतिरिक्त उपायुक्त अनिश यादव, एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक, एसडीएम इन्द्री सुमित सिहाग, एसडीएम असंध अनुराग ढालिया, डीआरओ शाम लाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश नवीन आहूजा, एडीआईओ परविन्द्र सिंह तथा निर्वाचन तहसीलदार सुनील भौरिया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.