December 23, 2024
sunny-deol-bjp-1

सिरसा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के पक्ष में रोड शो करने के लिए फिल्म अभिनेेेेता व भाजपा नेता सनी देयोल सिरसा पहुंच गए हैं ! रोड शो के दौरान सनी की एक झलक पानी के लिए उनके प्रशंसक बेताब दिखे , ओपन गाड़ी में सनी ने हाथ लहराते हुए लोगों का अभिवादन किया !

सनी आज ही अंबाला से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के पक्ष में यमुनानगर में भी रोड शो करेंगे ! अंबाला सीट के लिए जगाधरी स्टेशन से उनका रोड शो शुरू होगा, शो जगाधरी रेलवे स्टेशन से होते हुए फव्वारा चौक, प्यारा चौक, मुध चौक से होते हुए जगाधरी पहुंचेगा ! रास्ते में स्वागत के लिए कार्यक्रम भी रखे गए हैंं !

देओल के रोड में सबसे ज्यादा टाइस मैनेजेंट का ध्यान रखने के लिए बड़े नेताओं ने स्थानीय नेताओं का कहा है ! देर शाम तक नेताओं की टाइम ही सेट करते रहे ! बाद में जिले के पदाधिकारियों ने इनकी जिम्मेदारी ली, सनी स्टेशन चौक से खुली कार में सवार होंगे ! लोगों को जोड़ने के लिए सनी का संबोधन भी रखा गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.