November 22, 2024

हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष तथा करनाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के जन सम्पर्क अभियान को आज उस समय मजबूती मिली जब करनाल के पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया। मनोज वधवा की पत्नी आशा वधवा करनाल नगर निगम की बीते चुनाव में मेयर प्रत्याशी भी रही हैं और उनके प्रचार अभियान से घबराकर खुद मुख्यमंत्री को चुनाव मैदान में उतरना पड़ा था।

इसके अलावा जयपाल मान के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को दिया। मनोज वधवा ने कहा कि कांग्रेस ने मेयर के चुनावों में उनकी पत्नी को समर्थन दिया था इसलिए वह भी अपना साथ और समर्थन कांग्रेस को दे रहे हैं। मनोज वधवा ने कहा कि भाजपा जुमलो की पार्टी है और इस बार करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा भारी मतों से विजयी होंगे। इससे पहले वह  निर्मल कुटिया में गुरु के दरबार में शीश झुकाने पहुंचे। उन्होंने शीश झुकाकर गुरु जी का आशीर्वाद लिया।

आज अपने सम्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने रखते हुए कहा कि भाजपा कभी भी देश और प्रदेश का भला नहीं कर सकती। भाजपा ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान गरीबों का मजाक उड़ाया, युवाओं का रोजगार छीना और देश को विनाश की तरफ धकेला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भाषणों के दम पर राजनीति करना चाहते हैं।

पांच साल सिवाय विदेशों में घूमने के और जनता से झूठे वायदे करने के अलावा देश के प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया। नोटबंदी और जीएसटी से देश के मध्यम वर्ग और उद्योगों की कमर टूट चुकी है। देश के करोड़ों युवाओं को बीते पांच सालों में बेरोजगारी हाथ लगी।

कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि पिछले लोकसभा चुनावों में भी धारा 370 हटाने तथा मंदिर बनाने का मुद्दा उठाया था लेकिन इनमें से कोई भी जुमला पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर वह संजय भाटिया से काफी मजबूत हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब देश की जनता से वायदा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर गरीब के खाते में 6हजार रुपए महीने यानि 72 हजार रुपए साल के दिए जाएंगे। जब राजस्थान

और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो दस दिनों के भीतर किसानों के कर्जे माफ कर दिए गए लेकिन भाजपा ने पिछला चुनावी वायदा किया था कि सत्ता में आते ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर दिया जाएगा लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा अपना वायदा भूल गई। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अब करनाल के विकास की सुध आई है।

वह पहले भी करनाल की जनता से माफी मांग चुके हैं लेकिन इस बार करनाल की जनता इन्हें करारा जवाब देगी। पिछले चार सालों में करनाल में मुख्यमंत्री कोई एक काम ऐसा गिना दें जो उन्होंने पूरा किया हो लेकिन चुनाव आते ही अब सी.एम. को करनाल के लोगों की याद आ गई है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचन सिंह, वरिष्ठ नेता अशोक खुराना, एडवोकेट मुकेश चौधरी, पराग गाबा, हरी राम साबा व आशा वधवा सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.