राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों, अनुदेशकों व प्रिंसिपल पर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को अनुदेशकों व स्टाफ सदस्यों ने गेट मीटिंग की। अनुदेशकों ने ऐलान किया कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती वह काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। छात्रों और अनुदेशकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अनुदेशकों ने कहा कि पुलिस द्वारा आईटीआई कैँपस में घुसकर छात्र-छात्राओं, अनुदेशकों व प्रिंसिपल पर डंडे बरसाए गए। पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की और बाद में छात्रों को ही दोषी ठहराया गया। अनुदेशकों ने कहा कि इस घटना में दोषी पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
शिक्षण संस्थान में इस तरह घुसकर हमला करना कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अनुदेशकों और छात्रों का मान सम्मान तभी बहाल होगा जब दोषी पुलिस कर्मचारियों को सजा मिलेगी। गेट मीटिंग में करनाल आईटीआई के अनुदेशक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।