करनाल मे होटल ” उमंग ” में डोरियन द जिम व तिआरा द क्राउन की तरफ से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए “इंटरनेशनल वुमन एचीवर अवार्ड और मिस और मिसेज नार्थ इंडिया ऑडिशन” का आयोजन किया गया !
इंटरनेशनल वुमन एचीवर अवार्ड के अनुसार अपने अपने स्तर पर मेहनत कर रही 8 महिलाओ को सम्मानित किया गया ! जिसमे फैशन जगत से शालिनी भाटिया ,मिसेज इण्डिया 2019 शालिनी भाटिया, मिसेज दिल्ली एनसीआर प्रीति गौर, होम क्वीन इशिका वर्मा, रोल माडल गुरविंदर कौर, मिस टैलेंटेड दिवा आशिना भंडारी,महिला उद्यमी मेघना जैन,डाइट क्लिनिक शवेता मंगल जी ,शिक्षिका विभा सिंह को सम्मानित किया गया !
इसी अवसर पर मिस और मिसेज नार्थ इंडिया के ऑडिशन भी लिए गये , जिसमे करनाल, मेरठ, कुरुक्षेत्र की महिलाओ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ! अपनी रैंप वाक के साथ सबको हैरान कर दिया ,रैंप वाक के साथ अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए महिलाओ ने आर्ट ,नृत्य कला, गायकी व अपने शब्दों से सबका मन मुग्ध कर दिया !
शो के प्रबंधन कार्य हेतु संदीप शर्मा जी का विशेष योगदान रहा ,शो के प्रयोजक द डाइट क्लिनिक रहे ,आयोजन का मुख्य उद्देशय महिलाओं की प्रतिभा को बढ़ावा देने के साथ साथ उन्हें एक मंच देना भी है ! प्रतिभागियों को संस्था की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाएगी , करनाल के बाद दिल्ली में भी आखिरी ऑडिशन होंगे और पानीपत, संगरूर और कानपूर में आडिशन हो चुके है ! मिस और मिसेज नार्थ इंडिया का फिनाले मई पानीपत में होगा !
आयोजन में मुख्य अतिथि सविता आर्य जी ने महिलाओ का होंसला बढ़ाया ! चहुर्मुखी विकास हेतु आयोजित इस शो ने सभी करनाल शहर वालो का मन मोह लिया !
रैंप वाक करते हुए महिलाये मॉडल लग रही थी ,ऑडिशन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया ! निर्णायक मंडल की भूमिका शालिनी भाटिया, प्रीति गौर , शवेता मांगल जी ने बखुभी निभाई ! शो के आयोजक संदीप शर्मा व् नीरू शर्मा द्वारा सभी अतिथिगण को सप्रेम सम्मानित किया गया !