करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 193वीं जंयती मनाई गई। जिसमे मुख्यअतिथि के रुप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम में पंहुचने पर उनका जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार व प्रो. गुरदेव सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इसके पश्चात मुख्यअतिथि ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्पअर्पित कर उनके बारे में बोलते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने महान समाज सुधारक के रूप में महिलाओं, दलितों, गरीब तबके के लोगों , शोषितों और पिछड़ों के लिए हमेशा आवाज उठाई और अंतिम समय तक काम किया। उन्होंने स्त्रियों की दशा सुधारने और समाज में उन्हें पहचान दिलाने के लिए स्कूल खोलकर उनकी शिक्षा की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि हमें भी उनकी शिक्षाओं पर चलकर और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर समाज कार्यो में योगदान देना चाहिए।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले को स्त्री शिक्षा, महान समाज सुधारक, शोषित और दबे कुचले लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने वाले पैगम्बर के रूप में युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एक-एक करके सभी शिक्षकों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको याद किया।
कार्यक्रम के अंत में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार व प्रो. गुरदेव सिंह ने प्राचार्य को महात्मा ज्योतिबा फुले का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर समस्त कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।