महिलाओं की कला को निखारने और व्यवसाय में उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य के साथ जेसीआई करनाल एजाइल की महिला विंग जेसीआरटी की ओर से 13 अप्रैल को प्रेम प्लाजा में ‘परसोना एंड स्टाइल’ प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जेसीआरटी की चेयरपर्सन सुमन तनेजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर साल इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।
प्रदर्शनी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोजी सलूजा ने कहा कि प्रदर्शनी में महिलाओं को अपना बिजनेस प्रमोट करने का सुअवसर मिलेगा। बुटीक और ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली महिलाएं भी प्रदर्शनी में शामिल हो सकती हैं। महिलाओं को प्रदर्शनी में घर की सजावट का सामान खरीदने का अवसर भी मिलेगा।
प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सेक्टर 13 में मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह नौ बजे किया जाएगा। इस बैठक में सुमन तनेजा, कविता कांबोज, ज्योती ढींगड़ा, शोभा शर्मा, अमृता अरोड़ा, डा. प्रीती भाटिया, कोमल गुप्ता, भावना सिंगला, तनु सिंगला, डा. नुपूर चराया, नीतिका बतरा व रोजी सलूजा मौजूद रहे।