भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बुधवार को शहर की ओल्ड जी.टी. रोड़ पर स्थित शाखा पर प्रीमियम बैंकिंग लॉबी की शुरूआत की गई। इसका शुभारम्भ बैंक के मुख्य महाप्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर बैंक के चण्डीगढ़ मण्डल के महाप्रबंधक एम.एल. दास, उप महाप्रबंधक ललित मोहन भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यतिथि आशुतोष कुमार सिंह ने बोलते हुए इस सेवा को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा बताया और कहा कि बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासो की दिशा में बैंक प्रीमियम लॉबी का यह एक सर्वश्रेष्ठ कदम है, ताकि ग्राहक निरंतर परिवर्तित हो रहे बैंकिंग परिवेश में एक नए प्रकार का अनुभव कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि इस लॉबी में ग्राहको की सहायता एवं बैंक की अन्य सहायक कम्पनियों के उत्पादो की विस्तृत सूचना एवं उनके विपणन हेतू बैंकिंग समय में बैंक के अधिकारी उपलब्ध रहेंगे।
पी.एन.बी. के वरिष्ठ अधिकारी जुगल किशोर मेहता ने बताया कि बैंक द्वारा अपने सम्मानीय ग्राहको को 24 घण्टे बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के मकसद से यह लॉबी विभिन्न मशीनो से सुजज्जित है, जिसमें ए.टी.एम. स्वचालित गणक मशीन, रि-साईकलर रोकड जमा एवं निकासी मशनी तथा स्वयं मशीन पासबुक मुद्रण हेतु एवं चैक जमा करवाने हेतू स्वचालित चैक ड्रॉप मशीन का प्रावधान किया गया है।