आम आदमी पार्टी से समझौते की चर्चा के बीच हरियाणा कांग्रेस आज हरियाणा की चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है ! पार्टी आलाकमान ने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को अब आम आदमी पार्टी से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में समझौते के लिए अधिकृत किया है , हालांकि पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज स्क्रीनिंग कमेटी से पहले हरियाणा कांग्रेस नेताओं की बैठक भी बुलाई है !
राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विस्तृत विचार विमर्श से पहले राज्य के नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा ,राज्य की दस सीटों में से दो पर अभी पेंच अटका हुआ है ! इनमें गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीट पर विचार के लिए आजाद ने दोनों क्षेत्रों के दस-दस प्रमुख नेताओं को कांग्रेस वाररूम यानी 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर बुलाया है !
पार्टी की तरफ से दस में से जिन चार सीटों पर प्रत्याशी तय हैं, उनमें रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा से डॉ.अशोक तंवर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और भिवानी महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी, माना जा रहा है कि इन चारों सीटों पर पार्टी मंगलवार को ही प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है !
इसके बाद 10 अप्रैल को होने वाली कांग्रेस पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में बाकी छह सीटों पर फैसला होगा , अंबाला से राज्यसभा सदस्य कुमारी शैलजा को पार्टी आलाकमान चुनाव लड़ाना चाहता है या नहीं, यह फैसला आने के बाद ही अन्य सीटों पर यह तय किया जाएगा कि किसी एक सीट पर महिला प्रत्याशी उतारी जाएगी या नहीं !