याल सिंह कॉलेज करनाल में छात्रवृत्ति एवं उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी के ऑनरेरी सेक्रेटरी डी. के. रैना रहे। कार्यक्रम में पहुँचने पर रैना का कॉलेज प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर और \फ़ीस कन्सेशन एवं स्कॉलरशिप कमेटी के इंचार्ज प्रो राजपाल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर रैना और प्रो बी आर गुलाटी का स्वागत करते हुए परिचय दिया।उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि कॉलेज हर वर्ष अपने स्तर पर विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करता है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि अगर आप भी मेहनत करोगे तो अगले वर्ष आप में से भी कोई यह सम्मान प्राप्त कर सकता है।इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का भी वायदा किया।
इस मौक़े पर फ़ीस कन्सेशन एवं स्कॉलरशिप कमेटी के इंचार्ज प्रो राजपाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि सरकार की तरफ़ से तो अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलती है। परन्तु गरीब, असहाय, प्रतिभावान एवं ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को कॉलेज हर वर्ष आर्थिक एवं योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान कर पढ़ाई में उनकी मदद करता है ताकि ऐसे विद्यार्थी सुचारू रूप से अपनी पढ़ाई जारी रख सके। उन्होंने बताया कि अबकी बार 50 प्रतिभावान विद्यार्थियों को 1 लाख 50 हज़ार रूपये की राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जा रही है।
इस मौक़े पर मुख्यातिथि डी के रैना द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना बहुत जरूरी है ताकि वे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें।उन्होंने कहा कि कॉलेज में संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है।नियमित मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है।
दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी के जनरल मैनेजर प्रो बी आर गुलाटी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता हमारे पास नही आती बल्कि हमें सफलता के पास जाना पड़ता है।
मुख्यातिथि ने सत्र 2017-18 के दिसम्बर 2017 की परीक्षा में विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त करने वालों में निम्न विद्यार्थियों को सम्मानित किया –
अन्नया राणा बीएससी तृतीय सेमेस्टर प्रथम रैंक, मंजीत बीएससी प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान, महिमा कपूर बीकॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर चौथा स्थान, प्रभलीन बीकॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर पाँचवा स्थान, आशीष शोबती बीएससी मेडिकल प्रथम सेमेस्टर छँटा स्थान, कुनाल बीसीए प्रथम सेमेस्टर ग्यारहवाँ स्थान, स्वाति बीसीए पंचम सेमेस्टर बारहवाँ स्थान, रूमि बीकॉम ऑनर्स प्रथम सेमेस्टर सोलहवां स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार सत्र 2017-18 की मई 2018 की परीक्षा में निम्न विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया और उन्हें सम्मानित किया-
कुनाल बीसीए दूसरा सेमेस्टर प्रथम स्थान, सपना एम कॉम दूसरा सेमेस्टर प्रथम स्थान, अन्नया राणा बीएससी चौथा सेमेस्टर प्रथम स्थान, विशाल गर्ग बीकॉम जनरल छँटा सेमेस्टर दूसरा स्थान, स्वाति बीसीए छँटा सेमेस्टर पाँचवा स्थान, जसनीत कौर एम ए अर्थशास्त्र दसवाँ स्थान, मुस्कान बीएससी बायोटेक छटा सेमेस्टर ग्यारहवाँ स्थान, मोहित मनन बीसीए दूसरा सेमेस्टर ग्यारहवाँ स्थान, सागर भल्ला बीकॉम ऑनर्स दूसरा सेमेस्टर चौदहवाँ स्थान, हिमानी शर्मा बीए छँटा सेमेस्टर चौदहवाँ स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित किया गया।
मंच संचालन डॉ पूजा मल्होत्रा ने करते हुए कहा कि आज कॉलेज ने ज़रूरतमंद एवं प्रतिभावान 50 विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की ताकि वह अपनी शिक्षा सुचारू रूप से चला सके।इस प्रकार के कार्यक्रम को चलाने के पीछे कॉलेज का उद्देश्य है कि पैसों की कमी से कोई भी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े।
इस अवसर पर डॉ के एल गोसाईं, प्रो संजय शर्मा, डॉ मुक्ता जैन, डॉ रजनी सेठ, प्रो सरिता, डॉ ऋतु शर्मा, डॉ राजेन्द्र कौशिक, डॉ रणधीर सिंह,डॉ जय कुमार, डॉ महावीर प्रसाद, डॉ सारिका, डॉ डिम्पल, डॉ प्रवीण, प्रो वंदना, प्रो मीनू, प्रो मालती व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।