रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीकरी में विद्यार्थियों को टी.बी. के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों को टी.बी. के कारणों, लक्षणों तथा उपचार की जानकारी दी गई। इस मौके पर क्लब के प्रधान सुखदेव देवगन ने कहा कि लोगों में टी.बी. रोग यानि तपेदिक से स्वास्थ्य संबंधी, सामाजिक और आर्थिक नुकसान तथा इसे रोकने के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना जरूरी है।
टीबी रोग से देश को मुक्त कराने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। डा. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है। यह खांसने और छिंकने से फैलती है इसलिए टी.बी. से ग्रस्त व्यक्ति खांसते एवं छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें। इधर स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाते हुए बच्चों ने गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कविताएं पढक़र संदेश दिए।
प्रधानाचार्या वंदना ने रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान सुखदेव देवगन, सचिव एसके अत्रेजा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. एसके शर्मा व प्रधानाचार्या वंदना ने अपने विचार रखे।