भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा द्वारा डी.ए.वी. उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, कर्ण ताल सदर बाजार में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों के उत्र्तीण होने और पहले तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सर्राफा बाजार होली मोहल्ला स्थित आर.डी.आर.ए. कन्या उच्च विद्यालय में संंस्था की ओर से विद्यार्थियों को प्रयोग करने के लिए कम्प्यूटर भेंट किया गया। इन दोनों कार्यक्रमों के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप कुकरेजा तथा जोगिन्द्र जुड थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाखा के अध्यक्ष गौरव खुराना ने कहा कि हमारी शाखा ने पिछले वर्ष काफी संख्या में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया था जिसके फलस्वरूप प्रांत में उन्हें सात अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मरवाहा ने बताया कि संस्था इस वर्ष भी रिकार्ड संख्या में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी ताकि आम जनमानस में संस्कार व समपर्ण का भाव पैदा किया जा सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर गौरव खुराना, सुरेन्द्र मरवाहा, दलीप मोंगा, जोगिन्द्र जुड, संदीप कुकरेजा, अनिल अरोड़ा, योगेन्द्र पाठक, राजू नारंग, प्रमोद नागपाल, अश्वनी गुप्ता, निर्मल सिंह सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
डीएवी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या रविन्द्र शर्मा, नीलम रानी, रोमिल, रमन शर्मा, वंदना शर्मा, ममता शर्मा, रिशु काम्बोज, भविता शर्मा, समिता तथा रानी एवं आर.डी.आर.ए. कन्या उच्च विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से प्रिंसीपल मीना मिड्डा, उपाध्यक्ष राजबीर नरवाल, प्रबंधक सतिन्द्र लाठर तथा कोषाध्यक्ष रणबीर नरवाल भी उपस्थित रहे।