अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि आगामी 31 मार्च को करनाल के रामलीला भवन में एक विशाल वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हरियाणा के इलावा आसपास के राज्यों से भी सैकड़ों की तादाद में विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती भाग लेंगे।
गोयल ने कहा कि अपने जीवन साथी का चयन करने के लिए यह एक सुनहरी अवसर है इसलिए विवाह योग्य प्रत्याशियों से यह आहवान किया जाता है कि वे इस परिचय सम्मेलन के लिए अपना पंजीकरण शीघ्र करवा लें।
उन्होंने कहा कि आज जब समाज में असंख्य अभिभावक अपने विवाह योग्य बेटे बेटियों के लिए उचित रिश्ता तलाशने की बाट जोह रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार के परिचय सम्मेलन सार्थक सिद्व हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल युवा संगठन करनाल द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में डाक्टर, इंजीनियर, एमबीए कर चुके प्रत्याशियों के अलावा विभिन्न व्यवसायों से जुड़े विवाह योग्य अग्रवाल प्रत्याशी भी बढ़चढ कर भाग लेंगे और अपने जीवन साथी का चयन करेंगे।
गोयल ने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत बन कर रह गया है। इस प्रकार के परिचय सम्मेलन से जहां मनपसंद रिश्ता मिलने में आसानी हो जाती है वहीं दहेज प्रथा जैसी बिमारी को रोकने में भी ये परिचय सम्मेलन सार्थक साबित हो रहे हैं।