अरविंद शर्मा ने अपना पहला लोकसभा चुनाव वर्ष 1996 में सोनीपत लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था !
लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही नेताओं की अदला बदली शुरू हो गयी है ,अब हरियाणा के करनाल से कांग्रेस के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा ने भाजपा जॉइन कर ली है ,अरविंद शर्मा दिल्ली के हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे जहाँ हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ,चौधरी बीरेंद्र सिंह, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे इन सबकी अध्यक्षता में दिल्ली हरियाणा भवन में करनाल से लगातार 10 साल कांग्रेस सीट पर सांसद रहे अरविंद शर्मा ने भाजपा का दामन थामा !
बता दें कि डॉ. अरविंद शर्मा ने अपना पहला लोकसभा चुनाव वर्ष 1996 में सोनीपत लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था. इसके बाद 2004 और 2009 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी को हराया था. हालांकि वर्ष 2014 में भाजपा के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चोपड़ा ने उन्हें करीब साढ़े तीन लाख वोटों से मात दी थी !