करनाल। इनसो की ओर से अजय चौटाला के जन्मदिवस के अवसर पर जीडी शर्मा अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 60 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर की अध्यक्षता इनसो जिला अध्यक्ष उत्तम घणघस ने की। उत्तम घणघस ने कहा कि डा. अजय चौटाला युवाओं के प्रेरणा स्त्रोता है।
उनके जन्मदिवस पर हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाती है। आज भी युवाओं ने रक्तदान कर अजय चौटाला की लंबी आयु की कामना की। उन्होंने कहा इनसो सबसे मजबूत छात्र संगठन है। अजय चौटाला ने इनसो की स्थापना की थी। इनसो से जुड़े छात्र राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा कर रहे हैं। समय-समय पर सामाजिक कार्य कर अपना कर्तव्य निभाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करके हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं।
यह शिविर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भी समर्पित किया गया। इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सांगवान, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन ज्ञान सिंह चावला, सरपंच जगरूप संधू, इनसो प्रदेश महासचिव साहब सिंह राणा, रजनीश धनखड़, सचिन मढाण, अमन देशवाल, आशुतोष राणा, अमनदीप चावला, खुशी संधू, साहिल शर्मा, शुभम ओंगद, बग्गा पहलवान, राजीव पाटा, गौरव पहलवान व जजपा जिला प्रवक्ता यशकरण राणा मौजूद रहे।