करनाल। सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की लॉ एंड आर्डर उप समिति की बैठक मानव सेवा संघ में हुई। अध्यक्षता चेयरमैन सत्येंद्र मोहन कुमार ने की। मीटिंग में शहर की कानून व्यवस्था व ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। उप समिति प्रधान निरूपमा सदर ने कहा कि आयुषमान योजना का सर्वे वर्ष 2011 में किया गया था।
अभी तक पात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ग्रीन बैल्ट रावर रोड पर हेरीटेज लॉन व एसएस फार्म के पास सिगनल लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रशासन से कई बार यहां लाइटें लगवाने की मांग की जा चुकी है। बैठक में सचिव विपिन शर्मा ने कहा कि यातयात पुलिस की ओर से थ्रीव्हीलरों और ई रिक्शा के 36 चालान किए गए, जबकि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को 3673 चालान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि थ्रीव्हीलर और ईरिक्शा की वजह से शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रशासन को इससे निपटने के लिए कदम उठाने चाहिएं। मीटिंग में कहा गया कि टोल बैरियर पर नियमों के मुताबिक टोल टैक्स में छूट नहीं दी जा रही। अव्यवस्था का माहौल बना रहता है। इस अवसर पर सलाहकार एलआर चुचरा, जेआर कालड़ा, एसडी अरोड़ा, रामलाल अग्रवाल, रामरतन अत्री, संजय सैनी, कीर्ति शर्मा, संतोष अत्रेजा, संजय बतरा, नरेंद्र सुखन, सुभाष नारंग व कोर्डिनेटर रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।