श्रेयांस क्लब की ओर से बेडमिंटन खिलाडिय़ों के लिए नई शुरूआत की गई है। खिलाडिय़ों को खेलने के लिए अच्छा माहौल मिले और वह जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए तैयार हो सकें इसके लिए प्रत्येक रविवार को क्लब के प्रांगण में ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
पहले टूर्नामेंट में दो कैटेगरी सुपर 16 तथा बेस्ट 16 में मैच करवाए गए। सुपर 16 में पंकज गुलाटी और संजय ने राजकुमार व देशपाल को हराया। बेस्ट 16 में रवि भाटिया और प्रो. पीसी तिवारी ने सुमित जैन तथा कपिल गुलिया को पराजित किया। पानीपत, घरौंडा, करनाल तथा कुरुक्षेत्र के खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
विजेता खिलाडिय़ों को कुरुक्षेत्र जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव प्रो. पीसी तिवारी ने ट्राफी व टीशटर्स भेंट कर सम्मानित किया। श्रेयांस क्लब के चेयरमैन सुमित जैन व प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेजा ने बताया कि मार्च और अप्रैल में प्रत्येक रविवार को टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बेडमिंटन खिलाड़ी करनाल में प्रतियोगिता खेलेंगे। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव प्रो. पीसी तिवारी, पानीपत जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव मुकेश मदान व करनाल बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी रवि भाटिया उपस्थित रहे।