श्रीराम मंदिर सेक्टर आठ में विशेष रूप से पहुंचे संत त्याग निष्ट स्वामी ने कहा कि सार्थक जीवन के लिए भगवान में श्रद्धा और विश्वास होना बहुत जरूरी है और यहह सत्संग से ही हमें प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि त्याग और सहन करने की भावना अपनाएं। जितना सहन करेंगे इतना अच्छा विकास होगा तरक्की होगी।
इससे पहले श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को पंचामृत स्नान करवाया। अनु खट्टर ने फरियाद मेरी सुन भोले बाबा चले आना नित ध्यान धरु तेरा मेरा जीवन पार लगाना भजन गाकर भोले बाबा को रिझाया। पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री एवं पंडित हरीश शास्त्री ने मंत्र उच्चारण द्वारा और विधि विधान द्वारा भोले बाबा को पंचामृत स्नान करवाया।
भोले बाबा को बहुत सुंदर ढंग से फूलों द्वारा सजाया गया। इस अवसर पर वेद दुआ, सरोज, प्रधान सेवादार जगन बत्रा, अनिल छाबड़ा, ज्योति कौशल व तरसेम गुप्ता मौजूद रहे।