नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल के अम्बेडकर चौक का नाम अब करनाल के सबसे सुंदर चौंक में शुमार होगा। इस चौक के नवीनीकरण का कार्य आधुनिक तर्ज पर किया जाएगा और तीन से चार सप्ताह के भीतर इसे पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।
नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने अम्बेडकर चौक पर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि करनाल को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर हमारे प्रेरणादायक हैं। रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि अम्बेडकर चौक को विशेष तरह की लाईट, विशेष पौधों और आधुनिक ढांचे के साथ खूबसूरत बनाया जाएगा। करनाल के हर चौक-चौराहे को सुंदर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्ण की नगरी करनाल को और अधिक खूबसूरत बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज करनाल के पार्कों की खूबसूरती की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में करनाल ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
करनाल ही नहीं अपितु पूरा प्रदेश आज विकास से सराबोर है। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि विकास की इस लहर को रुकने नहीं दिया जाएगा और करनाल में विकास ही विकास होगा।
मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल देश के साफ-सुंदर शहरों में 24वें स्थान पर रहा है। अगली बार करनाल को नंबर वन का दर्जा दिलाने के लिए शहर को और अधिक साफ-सुंदर बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करनाल की जनता का हमेशा उन्हें सहयोग मिलता रहा है।
यह सब जनता के सहयोग के कारण ही संभव हो पाता है। इस मौके पर पार्षद मुकेश अरोड़ा, पार्षद नवीन एडवोकेट, पार्षद रजनी परोचा, पार्षद मितू सैनी, मीनाक्षी भिंडर, पूर्व पार्षद बलबीर, मलखान सिंह, अमृत लाल जोशी, धूप सिंह दहिया, पृथ्वी सिंह ग्रोवर, कृष्ण कुटेल, रवि चालिया, रोहताश, प्यारे लाल, नरेश गंगा, रिंकू घरौंडा समेत अन्य मौजूद थे।