घरौण्ड़ा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कम्बोपुरा गांव में श्मशान घाट के सामने नहरी विभाग के नाले का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने बुधवार को घरौण्डा विधानसभा क्षेत्र के गांव कम्बोपुरा के ग्रामीणो की अंडरपास के कारण पानी की निकासी की समस्या को देखते हुए अधिकारियों की टीम के साथ स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणो का कहना है कि हाईवे पर अंडरपास के नीचे पानी खड़ा रहता है, जिस कारण से पैदल चलने वाले, बाईक पर चलने वाले व बुग्गी को निकालने वाले ग्रामीणो को काफी दिक्कत का सामना करना पडता है।
विधायक ने ग्रामीणो की दिक्कत को जायज मानते हुए तुरंत पीडब्ल्यूडी व नहरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र इसका समाधान करें और इसकी रिपोर्ट भी बनाएं, ताकि इसका स्थाई समाधान किया जा सके।
उन्होंने कम्बोपुरा श्मशान घाट के पास नहरी नाले का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसकी सफाई करवाई जाए, ताकि लोगो को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस मौके पर उनके साथ ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।