करनाल म्हारा गांव जगमग गांव योजना का विस्तार करते हुए बिजली निगम ने 11 फीडरों के 48 नए गांवों को इस सूची में शामिल किया है ! अब तक 87 फीडरों के 300 गांव इस सूची में शामिल हो चुके हैं ! निगम के मुताबिक म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के अंतर्गत कार्य पूरा होने पर तथा इन पर लाइन लोस 25 प्रतिशत के आसपास संभावित होने के फलस्वरूप 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है !
इससे पहले, 76 फीडरों के 252 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी ! बिजली निगम का लक्ष्य है कि जिले की 385 पंचायतों को इस योजना के तहत कवर किया जाए, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में विरोध कर रहे लोग योजना के आड़े आए हुए हैं ! हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है ! पहले के मुकाबले देहात का भी लाइन लोस पहले से कम हुआ है !