November 24, 2024

असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात से कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरा।

उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी बूथ स्तर से करनी है, जब बूथ स्तर पर जीत होगी तो संभव है कि हम हर जगह सफल होंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लोकसभा के चुनाव में विजयी हासिल करनी है।

विधायक वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम करें।

जनता के बीच में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। देश व प्रदेश में आमजनता के लिए सरकार ने जो भी कार्य किये है,उनके बारे में बताएं ताकि सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में आमजनता को जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है,जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। आज झोपड़ी में रहने वाला गरीब व्यक्ति भी अपनी योग्यता के अनुसार सरकार नौकरी कर रहा है। यह केवल मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच का परिणाम था। कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि प्रदेश में किसानों और मजदूरों को पेंशन मिलेगी।

किसानों को खराबे का उचित मुआवजा समय पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब लोगों की दिक्कत को समझते हुए आयुष्मान योजना चलाई है,अब धन की कमी के कारण कोई भी गरीब व्यक्ति ईलाज के लिए नहीं मरेगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों के बीच में जाए और ईमानदारी से अपनी बात रखे। लोग अपने मूंह से ही कह रहे है कि इससे पहले किसी भी सरकार ने इतने विकास कार्य नहीं किये।

इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरपर्सन सीमा देवी,सुनीता अरडाना,जसवंत सिंह बग्गा,नगर पार्षद रामअवतार,सरपंच एसोसिएशन के प्रधान गुरजंट सिंह, रामकिशन ओढ़, मंडलाध्यक्ष सुखदेव सर्राफ, बलविन्द्र सिंह बिलौना, हवा सिंह, ऋषिपाल गंगाटेहड़ी, कुलवंत थल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.