प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हमारा देश खादी के वस्त्रों को लेकर पूर्णतौर पर जागरुक हो चुका है और देशवासी भारी मात्रा में खादी के वस्त्रों का प्रयोग कर रहे हैं। खादी को बढ़ावा देने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है जिनकी सकारात्मक नीतियों के कारण यह संभव हुआ।
वह जुंडला गेट के नजदीक गायत्री खादी आश्रम का अवलोकन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पहले गायत्री खादी आश्रम में पहुंचने पर आश्रम की तरफ से सुभाष वत्स व अमन वत्स ने उनका अभिनंदन किया व उन्हें महाराजा अग्रसेन की मूूर्ति वाला स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी तथा पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मैहता भी उनके साथ उपस्थित थे।
उन्होंने भी अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि जब तक स्वदेशी सामान को बढ़ावा नहीं मिलेगा तब तक हमारा राष्ट्र पूर्ण तौर पर स्वालंबी नहीं बन सकता और बड़े हर्ष का विषय है कि आज हमारा देश स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है और खादी भी इसमें एक अहम कड़ी है।