December 28, 2024
suicide-in-picholia-village

करनाल पिचौलिया गांव में बेटे की ससुराल वालों से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ! सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सात लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है !

पिचौलिया गांव के संदीप ने शिकायत दी है कि परिवार वालों की ससुराल वालों से काफी समय से अनबन चल रही थी ! इसके कारण हमारे गांव की पंचायत भी ससुराल गांव बुढेड़ा में गई थी ! ससुराल पहुंचने पर उसकी सास भूरिया देवी ने पंचायत में इसके पिता शिव कुमार का गला पकड़ा और भला बुरा कहा।

इससे पहले भी ससुराल वाले सोमपाल, सुशील ,शिवजी , सुनील, बीटा ,मनीष ने उसके पिता के साथ गलत व्यवहार किया ! इससे तंग आकर उसके पिता ने अपने खेत में लगे पेड़ के साथ फांसी ले ली है , आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.