पी एच डी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री हरियाणा इकाई एक लघु उद्योग के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन होटल उमंग में किया गया। कार्यशाला का मुख्य अजेंडा हरियाणा सरकार की नवी नीतियो के बारे में उद्योगपतियों को जानकारी देना। आज की कार्यशाला को पी एच डी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष प्रणव गुप्ता जी एवं निदेशक मेजर सिंह, श्री भूषण गोयल स्टेट चेयरमैन कृषि कमेटी, ने आज की कार्यशाला को समबोधित किया।
भूषण गोयल जी ने आये हुए सभी उद्योगपतियों का कॉन्क्लेव में आने पर स्वागत किया। इस आयोजन में लगभग करनाल एवं पुरे प्रदेश से 100 से अधिक उद्योगपतियों ने इसमें भाग लिया। जिन उद्मियों को अपनी ट्रेड में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में जो भी मुशिकल आ रही थी उन सब के ऊपर आज यहाँ चर्चा की गयी।
प्रणव गुप्ता जी ने अपने व्यक्तव्य में उद्मियों को आ रही दिक्कत आ रही है उसके समाधान हेतु प्रदेश सरकार एवं ऑडिशन प्रिंसिपल चीफ सेक्रेटरी से बात चीत कर उद्मियों को समसयाओ का हल करवाया जायेगा। सभी उद्मियों ने पी एच डी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का धन्यवाद किया की उनोहने आज का ऐसा अच्छा आयोजन किया और उम्मीद की भविष्य में भी इस प्रकार के कॉन्क्लेव होते रहेंगे।