December 25, 2024
shree-khatu-shyam

श्री खाटू श्याम संकीर्तन मंडल की ओर से श्री खाटू श्याम मंदिर अनाजमंडी में आयोजित प्रथम भजन संध्या में श्रद्धा की बयार बही। करनाल के साथ-साथ आसपास के जिलों से श्याम भगत खाटू श्याम को रिझाने पहुंचे। श्री खाटू श्याम को 56 भोग लगाने के लिए श्रद्धालु घरों से भी व्यंजन बनाकर लाए। पटियाला से आए विशाल शैली और करनाल के हिमांशु शर्मा ने ईश्वर की महिमा का गुणगान किया।

विशाल शैली ने खाटू वाले श्याम आपको हमारी राम-राम, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। श्याम दरबार में श्रद्धालु जमकर थिरकते भी नजर आए। फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। उल्लेखनीय है कि पुरानी अनाजमंडी में श्री खाटू श्याम मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। श्याम भक्तों में मंदिर को लेकर खुशी की लहर है, क्योंकि वह अब अपने शहर में श्री श्याम बाबा का दीदार कर पाएंगे। मंदिर प्रबंधकों ने बताया कि मंदिर निर्माण पूरा होने पर श्याम बाबा का शृंगार कोलकाता से फूलों सहित अन्य सामग्री लाकर किया जाएगा।

भवन निर्माण में दानी सज्जनों और श्रद्धालुओं का सहयोग मिल रहा है। मंदिर का निर्माण लगातार जारी है। इस अवसर पर अभिषेक बंसल, अनुज गुप्ता, अनिल आरकेएम, अमूल मित्तल, चंदन गर्ग, दीपक गुप्ता, हरीश गोयल, कपिल जिंदल, मोहन लोधी, मुकेश बंसल, प्रणव गुप्ता, पुनीत जैन, प्रवेश गोस्वामी, राजीव, रिषभ गुप्ता, रोहित अग्रवाल, सौरभ बंसल, सुमित गुप्ता, सागर गोयल, शांतनु सिंगला, सुशील गर्ग, विनय गोयल, विशाल, विकास गोयल, विकास सिंगला, आशीष गुप्ता, पंकिल गोयल, अंकुर गुप्ता व गगन जिंदल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.